संतकबीर नगर में मिली युवक की लाश, शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस
संतकबीर नगर, 26 मार्च। संतकबीर नगर, 26 मार्च। यूपी लाशों का ढेर बनता जा रहा है और आदित्यनाथ सरकार 8 साल पूरे होने पर जश्न मना रही है। दूसरी ओर रेप और मर्डर की घटनाओं से हाहाकार मचा है। ताजा मामला संतकबीर नगर जिले का है। यहां बेलहर थाना क्षेत्र के अमरडोभा के सिवान में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 25-30 वर्ष के बीच है। आसपास के थानों में दर्ज लापता व्यक्तियों के मामलों की जांच कर रही है। साथ ही क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने मे जुटी है।
Post a Comment
0 Comments