भक्तों ने खुलकर किया दान, रिकार्ड स्तर पर पहुंचा माता वैष्णों देवी मंदिर का चढ़ावा
नेशनल डेस्कः माता वैष्णो देवी मंदिर में वित्तीय वर्ष 2024-2025 में रिकार्ड तोड़ दान आया है। इसका खुलासा आरटीआई के तहत मांगी कगई जानकारी से हुआ है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने इस बार दान देने के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 (जनवरी तक) में मंदिर को 171.90 करोड़ रुपये का दान मिला है।
जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह दान मात्र 63.85 करोड़ रुपये था। 2024-25 में 27.7 किलोग्राम सोना और 3424 किलोग्राम चांदी दान में दी गई है, जबकि 2020-21 में 9 किलोग्राम सोना और 753 किलोग्राम चांदी चढ़ाई गई थी। जम्मू के त्ज्प् कार्यकर्ता रमन शर्मा ने श्राइन बोर्ड से दान के आंकड़ों की जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में मंदिर बोर्ड ने दान की पूरी रिपोर्ट पेश की। कोरोना महामारी के दौरान मंदिर लगभग 5 महीने तक बंद रहा था। 16 अगस्त 2020 को इसे दोबारा भक्तों के लिए खोला गया था। इसके बाद से भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2012 में 1.04 करोड़ भक्तों ने मंदिर में दर्शन कर रिकॉर्ड बनाया था, जबकि 2023 में 95.22 लाख श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचे थे।
आंकड़ों पर एक नजर
पिछले सालों में दान का आंकड़े पर नजर डालें तो 2021-22 में, 166.68 करोड़ रुपये, 2022-23 में, 223.12 करोड़ रुपये, 2023-24 में 231.50 करोड़ रुपये, 2024-25 (जनवरी तक) 171.90 करोड़ रुपये
Post a Comment
0 Comments