Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्कूली बच्चों को बैड टच करने वाले हेडमास्टर के पीछे पड़ी पुलिस

स्कूली बच्चों को बैड टच करने वाले हेडमास्टर के पीछे पड़ी पुलिस
नेशनल डेस्कः
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मिडिल स्कूल के हेडमास्टर पर छात्राओं ने ऑफिस में बुलाकर बैड टच का आरोप लगाया है। छात्राओं ने कहा कि सर नाजुक अंगों को छूते हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है मुताबिक हेडमास्टर मो. रउफ पिछले एक साल से कक्षा 6वीं से 8वीं तक की 9 छात्राओं से अश्लीलता करता आ रहा है। 


आजिज आकर छात्राओं ने 24 मार्च को टोल फ्री नंबर-109 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एक्शन हुआ है। दरअसल, स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जनशिक्षक ने किया था। इस दौरान छात्राओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई थी। छात्राओं ने स्कूल की महिला शिक्षिका को हिम्मत कर हेडमास्टर की शिकायत की। इस दौरान शिक्षिका ने छात्राओं को टोल फ्री नंबर बताया, जिसमें छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर एस जयवर्धन ने जांच टीम बनाई। इस टीम में 3 अधिकारियों को शामिल किया गया।


इसमें सूरजपुर एसडीएम शिवानी जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा और जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल शामिल थे। 3 सदस्यीय टीम मिडिल स्कूल पहुंची। इस दौरान पीड़ित छात्राओं से बातचीत की। छात्राओं ने अपनी आपबीती बताई। जांच के बाद 24 मार्च को एसडीएम कार्यालय ने जांच रिपोर्ट सरगुजा एजुकेशन ज्वाइंट डायरेक्टर हेमंत उपाध्याय को सौंपी। इसके बाद 25 मार्च को हेडमास्टर मो. रउफ को निलंबित कर दिया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि आरोपी हेडमास्टर फरार है, शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad