Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कप्तानगंज में मानक विपरीत हो रहे कार्य, चहेतों को टेण्डर, जांच की मांग

कप्तानगंज में मानक विपरीत हो रहे कार्य, चहेतों को टेण्डर, जांच की मांग
बस्ती, 10 मार्च।
नगर पंचायत कप्तानगंज में अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी की मिलीभगत से विकास व निर्माण कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है। भाजयुमो जिला कार्य समिति सदस्य विजयसेन त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के साथ साथ कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने की मांग किया है।


आरोप है कि अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी अपने चहेते लोगों को ठेका दे रहे हैं। शिकायतकर्ताओं ने कहा अप्रैल वर्ष 2024 से जो टेंडर किए गये है उसमें हर टेंडर पर केवल दो टेंडर ही डाले गये। दोनों फुल रेट के डाले गये। एक ज्यादा और एक कम। दोनों टेंडर की जमानत धनराशि एक ही मोबाइल खाते से जमा कराया गया। उन्हीं को बार-बार सेटिंग के आधार पर टेंडर दिया जा रहा है और लोगों को टेंडर डालने से रोका जा रहा है। सी०सी० रोड का जो निर्माण अब तक किया गया है, वह मानक के अनुरूप नहीं है। सी०सी० के नीचे जो मेड़ तैयार किया गगा है उसमें पत्थर, मि‌ट्टी दोनों होनी चाहिए तथा उस पर रोलर चलना चाहिए एवं पानी डालकर कुटाई के पश्चात् सी०डी० की प्लाई होनी चाहिए।


परन्तु ऐसा नहीं है कहीं-कहीं रोड पर इंट के रोड़े डाले गये है रोलर नहीं चला है। पत्थर की गिट्टी तय मोटाई में नहीं है। जहां-जहां सी०सी० रोड 01 अप्रैल 2024 से 06 अप्रैल 2025 तक निर्माण हुआ वहां पर सी०सी० रोड का मानक बहुत खराब है। जो सीमेन्ट कार्य हुआ है वह 15 से०मी० मोटा होनी चाहिए जबकि मौके पर 7 से०मी० मोटाई नहीं है है। सीमेन्ट, गि‌ट्टी, मोरंग की मात्रा में सीमेन्ट बहुत कम है, जिसका अनुपात 1-5-10 से भी खराब है। शिकायकर्ता ने उपरोक्त मामलों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग किया है। डीएम को शिकायती पत्र देते समय प्रमुख रूप से भाजयुमो अध्यक्ष अमित गुप्ता, पल्लव श्रीवास्तव, प्रदीप चौधरी, उत्कर्ष शुक्ला, सुधांशू त्रिपाठी, रवि तिवारी, उद्धव सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad