मनरेगा के भ्रष्टाचार पर लगाम कसने में नाकाम है बस्ती जिला प्रशासन
बनकटी, बस्ती (बी.पी. लहरी) विकास के नाम पर ब्लाकों में संचालित मनरेगा योजना में हो रहे भ्रष्टाचार पर सरकार और स्थानीय प्रशासन का कोई नियन्त्रण नहीं है। ताजा मामला बनकटी ब्लाक का है। मीडिया दस्तक ने ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कबरा में मनरेगा योजना द्वारा हनुमान के खेत से पुलिया तक नाले की खुदाई व सफाई कार्य का पड़ताल किया।
मौके पर कुल बारह मजदूर मिले जबकि कागज में लगभग 79 मजदूरों की हाजिरी लगी थी। ये फर्जीवाड़ा 20 फरवरी से 05 मार्च तक चला है। टीम ने मौके पर पहुंचकर जब बीडीओ बनकटी को मौका-मुआयना करने का अनुरोध किया तो वे व्यस्त होने का बहाना बनाकर कार्य स्थल पर पहुंचना उचित नहीं समझे। ऐसी स्थिति में गुनहगार के खिलाफ कार्यवाही की उम्मीद जीरो है।
आरोप तो यह भी है कि विकास योजनाओं के भ्र्रष्टाचार और बन्दर बांट के हर षड्यंत्र के मास्टरमाइंड स्वयं बीडीओ बनकटी हैं जिसे विभाग के हुक्मरानों का कमाऊ पूत माना जाता है। यह भी सुना जा रहा है कि वे प्रधानों के भ्रष्टाचार पर मुंह बन्द रखने के लिए हमेशा रोजगार सेवकों को निर्देश देने से नहीं चूकते। यही नहीं विकास योजनाओं के दुरुपयोग की मौखिक शिकायत को संज्ञान लेकर जांच, कार्यवाही करने की बजाय वे गुनहगारों के पक्षधर मानें जाते हैं। अब सवाल उठता है कि भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों और मामलों का निस्तारण बीडीओ, सीडीओ और जिलाधिकारी स्तर से नही होगा तो बिल्ली के गले में आखिर घण्टी कौन बांधेगा ?
Post a Comment
0 Comments