यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती से बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ, उ.प्र.। यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी मो. आसिफ को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। मुंबई निवासी आरोपी हुसैनगंज इलाके में एक होटल में युवती के साथ रेप किया था। युवती की शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। हुसैनगंज इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी मो. आसिफ को मुंबई से गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से सुलतानपुर का रहने वाला है। आसिफ मुंबई कुर्ला ईस्ट में रहकर ऑन लाइन एजुकेशन कंपनी में जॉब कर रहा था। जबकि युवती लखनऊ में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि आसिफ शादी का झांसा देकर उसके पास आया। इसके बाद मिलने के बहाने मुंबई बुलाया। आसिफ उसे छोड़ने के बहाने लखनऊ आया और एक होटल में रुका। यहां युवती के साथ रेप किया और शादी करने का वादा करके तीन दिन तक शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा।
यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती से बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
March 06, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments