रायबरेली में पेड़ से लटकती मिली बुजुर्ग की लाश
यूपी डेस्कः रायबरेली के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र में बड़े गांव के बाहर बबूल के पेड़ से 73 वर्षीय रामपाल का शव लटका मिला। सूचना मिलने पर लालगंज के सीओ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी ने इस घटना को हत्या बताया है। रामपाल सुबह शौच के लिए बाहर गया हुआ था।
11ः00 बजे तक जब वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई। इस दौरान खेत में काम करने गए कुछ लोगों ने रामपाल के शव को पेड़ से लटकता देख शोर मचाना शुरू किया। पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। सर्किल ऑफिसर ने प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Post a Comment
0 Comments