संगठन की रीढ़ होता है बूथ अध्यक्ष- सतीश द्विवेदी
तहसील संवाददाता, इटवा (अवधेश मिश्र) बूथ अध्यक्ष संगठन की रीढ़ होती है यदि संगठन को मंजबूती देना है तो बूथ को मजबूत करना होगा। उक्त बाते पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद द्विवेदी ने कहीं। वे शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पचमोहनी व बलिभद्दपुर सेक्टर के बूथ अध्यक्षो की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संचालित योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाए।
सरकार की मंशा के अनुसार इस पर काम करनी की जरूरत है। इसी क्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री व बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने पंन्ना प्रमुख, प्रभावी मंतदाता प्रमुख व समूह की माहिला की जानकारी ली तथा इन्हे सक्रिय करने की दिशा में काम करने के लिए कहा गया। भाजपा खुनियांव मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार पांडे, दीप नरायन तिवारी, कृष्णा मिश्रा सुनील पाण्डेय, आलोक पाठक, अशोक पाठक शिवागौतम, अमित मिश्र दिनेश दूवे, बलिराज यादव, कृष्णपाल सिह, हरे कृष्ण पाण्डेय, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments