इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी का चुनाव सम्पन्न, चेयरमैन बने डाक्टर प्रमोद चौधरी
बस्ती, 07 मार्च। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बस्ती शाखा का चुनाव राजकीय इंटर कालेज के परिसर के बहुउद्देशीय हाल में अपर जिलाधिकारी प्रति पाल एवं उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान निर्वाचित सभी सदस्यों ने अपने पदाधिकारियों का चयन किया।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर प्रमोद चौधरी को चेयरमैन, राजेश ओझा कोषाध्यक्ष, समाजसेवी रंजीत श्रीवास्तव को सचिव, लक्ष्मीकांत पांडेय को उपसभापति, एमएलसी प्रतिनिधि हरि सिंह को राज्य कार्यकारी सदस्य व संतोष सिंह, उमेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव इमरान अली अशोक सिंह सरदार कुलविंदर सिंह सहित अन्य लोग सदस्य चुने गए। डॉक्टर प्रमोद चौधरी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी को और मजबूत बनाया जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था के रूप में बेहतर कार्य करेगी। राजेश ओझा ने कहा सोसायटी को पूरी तरह से पारदर्शी रखा जायेगा।
Post a Comment
0 Comments