नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगाः मंत्री बृजेश सिंह गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेश सिंह ने मंगलवार को मीडिया के एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्थान पर केशव मौर्य को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग मुर्खतापूर्ण एवं बचकानी हरकत है। वैसे भी मुख्यमंत्री का चयन केन्द्रीय नेतृत्व करता है। इस तरह की मांग करने वाले पार्टी को असहज करने का प्रयास करते हैं।
गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह मंगलवार को नोएडा हाट में प्रदेश सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर विकास संबंधी यात्राओं का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून की ठोस व्यवस्था स्थापित हुई है। जबकि इसके पहले प्रदेश में गुंडाराज तथा माफियाओं का बोलबाला था। वर्तमान समय में नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति काम कर रही है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री सिंह ने कहा कि नोएडा में काफी विकास हुआ है तथा यहां पर तीन तीन प्राधिकरण काम कर रहे हैं।
श्री सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार को समाप्त किए जाने के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है उन्होंने यह भी बताया कि अवैध तरीके से बने हुए बड़े-बड़े मकानों और होटलों को गौतमबुद्ध नगर में स्थित अथॉरिटी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के प्रकरण में बहुत सख्त तरीके से कार्रवाई की जा रही है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक आईएएस अधिकारी को मुख्यमंत्री ने निलंबित किया है और आगे भी इसी तरीके से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार अपने 8 साल के पूर्ण होने पर अपनी उपलब्धियों के लिए तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। हालांकि इस संबंध में आम लोगों की उपस्थिति ऐसे कार्यक्रमों में नहीं नजर आई। अधिकांशतः सरकारी विभाग के कर्मचारी ही दिखाई पड़ रह है।
Post a Comment
0 Comments