Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पूछताछ के लिये थाने ले गई पुलिस, वापस लौटने पर तबियत बिगड़ी, नाबालिग की मौत

पूछताछ के लिये थाने ले गई पुलिस, वापस लौटने पर तबियत बिगड़ी, नाबालिग की मौत
बस्ती, 25 मार्च।
 बस्ती, 25 मार्च। मारपीट के एक मामले में पुलिस कस्टडी से घर आये दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव निवासी 14 साल के आदर्श उपाध्याय की मौत हो गई। 24 मार्च को पुलिस उसे पूछताछ के लिये थाने ले गई थी। आज परिजन उसे लेकर आए थे। घर पहुंचने पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन में उसे हरैया सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां उसकी मौत हो गई। 


नाराज परिजन रोते बिलखते पुलिस पर नाबालिग को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा रहे हैं। युवक का शव हरैया सीएचसी पर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर दुबौलिया और हरैया थाने की पुलिस फोर्स साथ में सीओ हरैया संजय सिंह मौजूद हैं। पूरा मामला मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव का है। घटना को लेकर समाचार लिखे जाने तक पुलिस का कोई बयान नही आया था। घटना को लेकर इलाके में तनाव है। पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।





Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad