वाराणसी में चलती कार में लड़की संग हैवानियत, 6 गिरफ्तार
यूपी डेस्कः वाराणसी में एथलीट खिलाड़ी से लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र में उसके बॉयफ्रेंड समेत 7 लड़कों द्वारा चलती कार में दरिंदगी किये जाने की खबर है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हालत बिगड़ने पर उसे घर के पास सड़क किनारे फेंक कर भाग गए। इसके बाद खिलाड़ी किसी तरह अपने घर पहुंची और घर वालों को पूरी बात बताई। घर वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।
पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। गैंगरेप की घटना का पता चलते ही पुलिस के सभी अधिकारी, थाना प्रभारी पुलिस लाइन पहुंच गए। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने भी बैठक की। घटना 2 अप्रैल की है। लालपुर पांडेपुर में रहने वाली 18 साल की एथलीट स्नातक की छात्रा है। उसके पिता ड्राइवर हैं। उनके 4 बेटियां और एक बेटा है। एथलीट अपने माता-पिता की सबसे छोटी बेटी है।
2 अप्रैल की शाम एथलीट को उसका मुस्लिम बॉयफ्रेंड सिगरा स्थित हुक्का बार लेकर गया। हुक्का बार से निकलते ही बॉयफ्रेंड ने लड़की को अपने दोस्त की कार में बैठाया। दोनों कार की पीछे की सीट पर बैठ गए। कचहरी इलाके में पहुंचकर बॉयफ्रेंड ने अपने एक और साथी को कार में पीछे बैठा लिया। फिर कार से हुकुलगंज रोड पर पहुंचा। यहां उसने अपने एक और दोस्त कार में बैठा लिया। रिंग रोड की तरफ गाड़ी लग गये, इस दौरान पीछे बैठे लड़की के बॉयफ्रेंड और उसके तीनों दोस्तों ने खिलाड़ीके साथ रेप किया।
कुछ देर बाद प्लेयर के बॉयफ्रेंड ने फोन कर अपने 3 अन्य दोस्तों को भी रिंग रोड पर बुला लिया। यहां से वे तीनों युवक भी कार में बैठ गए। कार में 2 युवक आगे और 5 पीछे बैठे। इसके बाद लड़के कार रिंग रोड से लालपुर की ओर ले गये। चलती कार में सबसे पहले बॉयफ्रेंड ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसके दोस्तों ने रेप किया। खिलाड़ी की हालत खराब होने के बाद आरोपी उसे घर से कुछ दूरी पर चलती कार से फेंक कर भाग गए। इसके बाद एथलीट किसी तरह अपने घर पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर छह आरोपियों को पकड़ लिया है। एक की तलाश की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments