रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र में एण्टी करप्शन टीम ने दारोगा को रिश्वत लेते पकड़ा
यूपी डेस्कः रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र में एक दारोगा को रिश्वत लेते एण्टी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। टीम ने उप निरीक्षक बाबू खान को ख्वाजापुर में एक वादी के घर से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। दरोगा मारपीट के एक मामले की जांच कर रहे थे। इस मामले में 20 मार्च को फाइनल रिपोर्ट दाखिल हो चुकी थी।
इसके बावजूद दारोगा बाबू खान 17 अप्रैल, बृहस्पतिवार को दोपहर में वादी के घर पहुंचे। लखनऊ जोन की एंटी करप्शन टीम पहले से ही मौके पर घात लगाए बैठी थी। जैसे ही दारोगा ने रिश्वत की राशि ली, टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने पुष्टि की है कि एंटी करप्शन टीम ने दारोगा बाबू खान को रिश्वत लेते पकड़ा है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
Post a Comment
0 Comments