कांग्रेस व समाजवादी पार्टी की सरकारो ने बाबा साहब को सम्मान नही दिया- डा. सतीश द्विवेदी
सिद्धार्थ नगर, 24 अप्रैल। कांग्रेस व समाजवादी पार्टी की सरकारो ने बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर को हमेशा अपमानित करने का काम किया है। जबकि भाजपा सरकार ने बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर को सबसे अधिक सम्मान दिया है। उक्त बातें पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा.सतीश द्विवेदी ने कही। वे एक सम्मान समारोह में खुनियांव ब्लाक के पेंदा नानकार में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर पेंदानानकार के वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम वरूण व तिघरा घाट के उपदेश गौतम को सम्मानित किया गया। पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में संविधान निर्माता बाबा साहब को सम्मानित करते हुए सुप्रीम कोर्ट परिसर में डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगवाई गयी तथा लंदन में बाबा साहब के निवास का अधिग्रहण कर स्मारक और संस्कृति केंद्र के रूप में विकसित किया। 120 देश में स्मृति समारोहों का आयोजन भी कराया गया। बाबा साहब की स्मृति मे एक डाक टिकट भी जारी किया गया। 2016 में संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार अंबेडकर जयंती का आयोजन किया। उनकी जन्मभूमि, शिक्षाभूमि, दीक्षाभूमि, महापरिनिर्माण भूमि चेत्या भूमि को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया गया जो अपने आप में सम्मान का बड़ा उदाहरण है। इस अवसर पर मण्ड़ल अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, बूथ अध्यक्ष संतोष गुप्ता उपदेश गौतम, दिनेश गौतम, राजकुमार गौतम, कनिगराम गौतम, शैलेश गौतम, यशवन्त राव, दुधई गौतम, कोमल गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments