तालाब में नहाते समय एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबने से मौत, गांव में मचा कोहराम
प्रतापगढ़, उ.प्र.। जिले के कोहंडौर क्षेत्र के धरौली मधुपुर वार्ड स्थित तालाब में रविवार को नहाते समय डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की जान चली गई। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने रविवार शाम को घटना की जानकारी देते हुये बताया कि संतोष कुमार मुसहर का बेटा केसरी (सात), कुकी (छह) और बेटी खुशी (10) कोहंडौर के धरौली मधुपुर वार्ड स्थित तालाब में नहाने गए थे।
बच्चे नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर सुनकर लोग वहां पहुंचे और तीनों को तालाब से बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मासूम बच्चों की असमय मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
Post a Comment
0 Comments