मथुरा में नर्सरी की छात्रा संग दरिंदगी
यूपी डेस्कः मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के निवासी पिता ने बलदेव पब्लिक स्कूल में उनकी चार वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिता के अनुसार उन्होंने 25 मार्च को बच्ची का नर्सरी में दाखिला दिलाया था। घर से थोड़ी दूरी पर स्कूल है।
15 अप्रैल को उनके बेटी स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी। दोपहर में लौटकर आई तो वह खून से लथपथ थी। बेटी को इस हालत में देखकर परिजन परेशान होने लगे। उन्होंने पुलिस व स्कूल प्रबंधन को सूचना दी। स्कूल प्रबंधन ने दुष्कर्म की बात से इन्कार कर दिया। पुलिस भी रिपोर्ट लिखने में हीलाहवाली करने लगी। पीड़ित के बार-बार शिकायत करने के बाद पुलिस ने बुधवार को बलदेव पब्लिक स्कूल के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
सीओ धर्मेंद्र चौहान ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। बच्ची का मेडिकल करा दिया गया है। जांच रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। स्कूल के डायरेक्ट डॉ. अशोक सिकरवार ने बताया कि बच्ची के साथ स्कूल में कोई घटना नहीं हुई है। स्कूल के सारे सीसीटीवी फुटेज चेक कर लिए हैं। पुलिस ने भी सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। ऐसा कुछ नजर नहीं आया है। ये आरोप निराधार हैं।
Post a Comment
0 Comments