फर्जी हाजिरी लगाने का दबाव, रोजगार सेवक को जान का खतरा
बस्ती, 30 अप्रैल। परसुरामपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा बस्थनवा में रोजगार सेवक पद पर तैनात पैकोलिया थाना क्षेत्र के दुबौलिया जीतीपुर निवासिनी दलित रेशमा भारती ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। एसपी को दिये पत्र में रोजगार सेवक रेशमा भारती ने कहा है कि उसका कार्य मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों की हाजिरी लगाना और उनके कार्यों को देखना है।
गत 21 अप्रैल को जब वह मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगा रही थी तो बस्थनवा निवासी शम्भूनाथ पुत्र शिवसरन, पदुमनाथ पाठक पुत्र श्याम बिहारी पाठक, श्याम बिहारी पाठक, अखिलेश पाठक पुत्र लाल बिहारी, दुलारपुर निवासी विजय कुमार पुत्र रघुवीर आदि ने मनरेगा मजदूरों द्वारा कराये जा रहे काम को रोकवा दिया। कहा हमारे लोगों की हाजिरी बनवाओं वरना काम नहीं होने दूंगा। उक्त लोगों ने जाति सूचक गालियां देकर धमकी दिया। रोजगार सेवक रेशमा भारती ने एसपी को दिये पत्र में कहा है कि जब वह अपने पति के साथ जा रही थी तो उक्त लोगों ने रोककर धमकी दिया। पैकोलिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इससे उसका परिवार डरा सहमा है। उसने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर अपने और परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।

.jpg)






































Post a Comment
0 Comments