छात्रावास से तीन लड़कियां लापता, जांच में जुटी मेरठ पुलिस
यूपी डेस्कः मेरठ में सरधना के सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी गांव के कस्तूरबा गांधी छात्रावास से तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सातवीं कक्षा की इन छात्राओं के गायब होने की सूचना एबीएसए ने पुलिस को दी गई। देर शाम तक छात्राओं का कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने इस घटना की पुष्टि की है। छात्राओं के लापता होने की चर्चा जिले में तेज हो गई है। छात्रावास की सुरक्षा को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। लापता छात्राओं में एक सरधना थाना क्षेत्र के गांव छुर, दूसरी मेडिकल थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर व तीसरी छात्रा रोहटा थाना क्षेत्र के भदोडा गांव की निवासी बताई गई है। कस्तूरबा विद्यालय से तीन बच्चियां लापता हैं। सभी कक्षा 7 में पढ़ती हैं। इनके पास दो दिन पहले कोई मोबाइल मिला था। इसी को लेकर शिक्षक ने डांटा था। संभव है इसी के चलते स्कूल से गई हों। तलाश में पुलिस टीम और सर्विलांस टीम को लगाया है- डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ
Post a Comment
0 Comments