मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी
लखनऊ, उ.प्र.। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है और धमकी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए तो पॉक्सो एक्ट में फंसा देंगे। प्रतीक ने गौतमपल्ली थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में प्रतीक ने बताया कि चिनहट में रहने वाले कृष्णानंद पांडेय नाम के व्यक्ति ने एक कंपनी बनाई।
यह कंपनी प्रॉपर्टी का काम करती थी। उन्होंने बताया कि कृष्णानंद पांडेय ने करोड़ों रुपए निवेश के नाम पर ठग लिए। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो बहाने बनाने लगा। इसके बाद उन्होंने कुछ सख्ती की तो कृष्णानंद ने उन्हें धमकी दे दी। पॉस्को एक्ट में फंसाने और फेक ऑडियो वायरल करने की। इतना ही नहीं पांच करोड़ की रंगदारी भी मांगी। प्रतीक उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पति हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि 2011-12 में मेरी मुलाकात कृष्णानंद पांडेय से हुई थी। उसने कई बार बिजनेस का प्रस्ताव रखा। फिर दो तीन साल के बीच उनका काफी मेल जोल हो गया और उसकी बातों में आकर 25 मई, 2015 को एक कंपनी बनाई। कृष्णानंद पांडेय और यूएस विस्ट को निदेशक बनाया गया। खुद कंपनी में प्रमोटर के तौर पर शामिल हुआ। इसके बाद कंपनी में हैसियत से निवेश किया। हालांकि, जब मैंने अपना पैसा वापस मांगा तो वह बहाना बनाने लगा। यही नहीं, मुझे फंसाने की भी धमकी दी। प्रतीक ने बताया कि आरोपी ने पहले उनसे नजदीकियां बढ़ा ली अब फसाने की साजिश कर रहा है।
Post a Comment
0 Comments