सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने पर संभल पुलिस ने 3 युवतियों व एक युवक को भेजा जेल
यूपी की संभल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अश्लीलता फैलाने वालों पर कार्यवाही करके एक नजीर पेश किया है। पुलिस का ये एक्शन ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के लिये सबक है जो सोशल मीडिया का मिसयूज कर समाज में गंदगी फैला रहे हैं। संभल पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो डालने के मामले में तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसपी के.के. विश्नोई ने बताया कि थाना असमोली क्षेत्र से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि मेहरुल निशा उर्फ परी, महक और हिना नाम की तीन युवतियां एक इंस्टाग्राम आईडी चला रही थीं। इस आईडी पर वे अश्लील भाषा में रील और वीडियो अपलोड करती थीं। इनके साथ जर्रार आलम नाम का एक युवक भी शामिल था। आरोपी इस तरह के कंटेंट से हर महीने 25 से 30 हजार रुपए कमा रहे थे।
एसपी ने बताया कि आरोपी सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी बात रखना हर किसी का अधिकार है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि लोक लाज की मर्यादा तोड़ी जाए। पुलिस ने सभी सोशल मीडिया यूजर्स को चेतावनी दी है कि वे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें। मर्यादा की सीमा में रहकर ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें। एसीजीएम कोर्ट चंदौसी के न्यायाधीश आदित्य कुमार सिंह ने थाना असमोली पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश की गई महक-परी सहित 4 अभियुक्तों को मर्यादा मे रहकर कार्य करने की नसीहत देकर जमानत दे दी।
Post a Comment
0 Comments