Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लीवर को स्वस्थ रखें इसका कोई विकल्प नहीं- डा. प्रमोद

लीवर को स्वस्थ रखें इसका कोई विकल्प नहीं- डा. प्रमोद
बस्ती, 19 अप्रैल। लीवर मानव शरीर का एक महत्वपूर्ण ऑर्गन है। लीवर को हम यकृत या जिगर के नाम से भी जानते हैं, इसका काम खून को साफ करना, पाचन में मदद करना, ऊर्जा का उत्पादन करना और शरीर को टॉक्सिक पदार्थों से मुक्त करना है। ऐसे में हमें भी लीवर को हेल्दी रखने पर ध्यान देना चाहिए। समय समय से लीवर को डिटॉक्सिफाई करके हम इसे स्वस्थ रख सकते हैं।



यह बातें इंडियन रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डा. प्रमोद कुमार चौधरी ने कही। वे ‘लीवर डे’ पर रोगियों को जागरूक कर रहे थे। रेडक्रास सोसायटी के वायस चेयरमैन डा. एल.के. पाण्डेय ने कहा हर साल लगभग दो लाख लोग लीवर की बीमारी से दम तोड़ देते हैं। लीवर के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। सोसायटी के सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने कहा दुनियाभर में लीवर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये 19 अप्रैल को लीवर डे मनाया जाता है। रेडक्रास सोसायटी आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमे लोगों को लीवर को टॉक्सिन मुक्त रखने के उपाय सुझाये जायेंगे। राजेश कुमार ओझा, सत्येंद्र कुमार दुबे, प्रशांत चौधरी, अजय चौधरी, सत्यम, राहुल श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अशोक सिंह, संतोष सिंह, इमरान अली आदि मौजूद रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad