Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पृथ्वी दिवस पर प्राथमिक विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

पृथ्वी दिवस पर प्राथमिक विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
बस्ती, 22 अप्रैल।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर आदर्श नगर पंचायत भानपुर द्वारा प्राथमिक विद्यालय बनवधिया में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के बच्चों को स्वच्छता, पौधरोपण ,जलवायु परिवर्तन के बारे में बताया गया। अपर जिला अधिकारी प्रतिपाल चौहान, अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण, स्वच्छता पर चित्रकला, निबंध,वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।  


विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पेड़ काटे जाने, नदी व वायु प्रदूषण के चलते बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व के लिए खतरे का संकेत है। पृथ्वी का संतुलन बिगड़ना सभी के लिए एक बड़ी समस्या है। हर किसी को पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए। विश्व पृथ्वी दिवस के दिन सभी को पर्यावरण को बेहतर बनाने व पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में सीएम फेलो शिवकुमार यादव, रवि सिंह, नीतीश, वीरेंद्र, अविनाश मिश्रा एवं अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षक शामिल रहे। छात्रों ने पृथ्वी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad