Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में होगा व्यापारी महाकुंंभ का आयोजन, एकजुटता की ताकत दिखायेंगे व्यापारी

बस्ती में होगा व्यापारी महाकुंंभ का आयोजन, एकजुटता की ताकत दिखायेंगे व्यापारी
बस्ती, 06 अप्रैल। व्यापारियों को एकजुट करने तथा समस्याओं के समाधान हेतु बस्ती में ‘‘व्यापारी महाकुम्भ’’ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक संस्था बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये रविवार को मंगल बाजार में बैठक हुई। 


इसमें व्यापारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और हर स्तर पर सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नर्द कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराया जायेगा। व्यापार मंडल के चेयरमैन आनंद राजपाल ने कहा व्यापारी हर हाल में शांति व सुरक्षा चाहता है और विवादों में नही पड़ना चाहता। इसी का फायदा उठाकर हमेशा से व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाता रहा है। लेकिन समय बदल चुका है। अब शोषण, उत्पीड़न, नाजायज टैक्स और गुण्डई अत्याचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नही होगा। 


जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा समय आ गया है जब व्यापारियों को एकजुट होकर अपनी सुरक्षा और तरक्की के लिये आवाज बुंलद करनी है। बगैर किसी भेदभाव के व्यापारियों को एक बैनर तले आना होगा। महामंत्री रंजीत श्रीवास्तव ने कहा व्यापारी महाकुंभ में व्यापारियों की एकजुटता दिखाई देगी और व्यापारियों से जुड़ी समस्यायें पटल पर आयेंगी जिससे उनका सम्यक समाधान निकाला जा सके। संयोजक सूर्यकुमार शुक्ल ले कहा बस्ती के व्यापारी जागरूक हैं और अपने हक के लिये लड़ने का हुनर जानते हैं। तैयारी बैठक में प्रमुख रूप से प्रभात सोनी, डब्बू श्रीवास्तव, सतीश सोनकर, धर्मेन्द्र चौरसिया, एसएन गुप्ता, अदालत प्रसाद, आशुतोष पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad