Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत
बस्ती, 18 अप्रैल।
गुरूवार को हुई बेमौसम बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी है। यूपी में कुल 13 मौतें हुई हैं। इनमे अयोध्या में 6, बाराबंकी में 5 और अमेठी तथा बस्ती में बिजली गिरने से एक एक मौत हुई है। अयोध्या की घटना ट्रैक्टर- ट्रॉली पलटने और दीवार गिरने से हुई है जबकि बाराबंकी में टिन शेड और पेड़ गिरने से हादसा हुआ है। बस्ती में लालगंज थाना क्षेत्र के पिपरपाती मुसतहकम गांव में गुरुवार को आसमानी बिजली गिरने से 55 वर्षीय दीनानाथ यादव की मौत हुई है। 


दीनानाथ खेत में गेहूं की मड़ाई कर रहे थे। अचानक मौसम बदला और तेज आंधी-पानी के साथ बिजली कड़कने लगी। खेत के पास बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीनानाथ यादव अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad