Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लुधियाना में मिला तीन दिन से लापता हर्षित मिश्रा का सुराग




लुधियाना में मिला तीन दिन से लापता हर्षित मिश्रा का सुराग
कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव)। थाना क्षेत्र के सुवरहा गांव निवासी हर्षित मिश्रा सरयू नदी के किनारे बाइक खड़ी करके लुधियाना पंजाब चले गए थे। सरयू नदी स्थित माझा खुर्द घाट के पास लापता युवक का बाइक, कपड़ा व बैग मिलने से युवक के सरयू नदी मे कूदकर सुसाइड करने जताई जा रही थी। रविवार सुबह से लेकर सोमवार की शाम तक लखनऊ से आए एसडीआरएफ टीम ने नदी मे सर्च अभियान चलाया। 


इस दौरान नदी के तट पर परिजन व गांव के लोग मौजूद रहे। लेकिन सोमवार की शाम तक टीम को सफलता नहीं मिली। थाना क्षेत्र के सुवरहा गांव निवासी 27 वर्षीय हर्षित मिश्रा शनिवार की शाम को अचानक घर से गायब हो गये थे। परिजनों को युवक का सामान दूसरे दिन सुबह सरयू नदी के माझा खुर्द घाट के पास मिला था। परिजनों द्वारा पुलिस को हर्षित के कुशलता की जानकारी मिलने पर कलवारी पुलिस, रिश्तेदार, परिवार और क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह हर्षित मिश्रा के परिजनों ने लिखित रूप से बताया कि किन्हीं कारणों से मानसिक रूप से परेशान हर्षित मिश्रा टांडा पुल के पास गाड़ी खड़ी करके लुधियाना पंजाब चले गए थे। और अब वे ठीक हैं। यह बात खुद हर्षित ने दूरभाष के माध्यम से परिवार को बताया है। अब उन्हें खोजबीन करने की आवश्यकता नहीं है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

Bottom Ad