Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा में 17 साल के अंशुमान सिंह की गोली मारकर हत्या

गोण्डा में 17 साल के अंशुमान सिंह की गोली मारकर हत्या
यूपी डेस्कः
गोंडा जिले में बुधवार रात 9ः30 बजे बजे 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अंशुमान सिंह पुत्र रवि सिंह नवाबगंज थाना क्षेत्र तुलसीपुर माझा ग्राम पंचायत के पूरे बलराज पट्टी गांव का रहने वाला था। दोस्तों ने निमंत्रण के बहाने घर से बुलाया और गांव से करीब दो किलोमीटर दूर महरमपुर के पास घेरकर उसके ऊपर फायरिंग कर दी।


गोली लगने के बाद अंशुमान घटना स्थल से 200 मीटर दूरी पर स्थित ननके लाल के घर पहुंचा और कहा- मुझे गोली लगी है। मेरी जान बचा लीजिए। परिजनों को फोन किया। महज एक किलोमीटर दूर स्थित घर से परिजन मौके पर पहुंचे। अंशुमान को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। जहां कुछ देर में अंशुमान की मौत हो गई। अंशुमान का मरने से ठीक दो मिनट पहले का 13 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है। इसे अंशुमान के परिजनों ने ही रिकॉर्ड किया है। 


इस वीडियो में अंशुमान कहते हुए दिखाई दे रहा है- बिट्टू और गोलू (अमानत सिंह) ने मारा है। जतिन और विशेष भी थे। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 4 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। सभी आरोपी नाबालिग हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रवि प्रकाश सिंह ने बताया- रात में करीब 9 बजे गांव अंशुमान घर से कुछ दूरी पर स्थित अनिल सिंह की दुकान पर गया था। तभी गांव के अयनात सिंह (14) ने उसे महरमपुर में शादी का निमंत्रण देने की बात कहकर बाइक से साथ चलने को कहा। 


जैसे ही वे एक किलोमीटर दूर स्थित महरमपुर गांव से पहले पहुंचे, पहले से मौजूद विशेष सिंह, जतिन सिंह, राजवंत सिंह और अखिलेश सिंह ने अंशुमान को चारों ओर से घेर लिया और गोली मार दी। रवि प्रकाश ने बताया- जब फोन आया तब मैं अपने गन्ने के खेत में सिंचाई के लिए पानी भर रहा था। दौड़ते हुए मौके पर पहुंचा। सुशील और अनिल सिंह की मदद से बेटे को नवाबगंज सीएचसी ले गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत में अयोध्या ट्रामा सेंटर और फिर लखनऊ रेफर किया। लेकिन रास्ते में अंशुमान ने दम तोड़ दिया।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad