बिहार में 3 साल की मासूम संग हैवानियत
बिहार डेस्कः दानापुर थाना क्षेत्र के दियारा में नशे में धुत 40 साल के एक व्यक्ति ने 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची को लहूलुहान हालत में देखा और उसे तुरंत दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले गये। बच्ची वह आईसीयू में भर्ती है। घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपित को पीटकर अधमरा कर दिया।
बताया जा रहा है कि सोमवार (05 मई) को शाम में करीब तीन बजे शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा स्थित एक गांव मे बच्ची खेल रही थी, तभी शराब के नशे में धुत वासुदेव महती ने तीन वर्षीय बच्ची को बहला फुसला कर गांव के बगल मे मक्का के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया और उसे बेहोशी हालत में खून के लथपथ खेत मे छोडकर भाग गया। जैसे ही घटना की जानकारी हुई ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर कुटाई की। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं ग्रामीणों ने आरोपी युवक को भी पकड़ कर पिटाई की है। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपों की शराब पीने की भी जांच की जाएगी। सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments