Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां तेज, यूनिक साइंस एकेडमी के बच्चों ने सीखा योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां तेज, यूनिक साइंस एकेडमी के बच्चों ने सीखा योग
बस्ती 22 मई।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के चेयरपर्सन पियूषकांत मिश्रा एवं सेक्रेटरी अमित गर्ग तथा पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह एवं सचिव आशीष टंडन के नेतृत्व में 100 दिनों से जारी अभियान के तहत जनपद में “योग संगम“ का कार्यक्रम स्कूलों में कराया जा रहा है।


यह जानकारी देते हुए जिला कोऑर्डिनेटर राम मोहन पाल ने बताया कि यूनिक साइंस एकेडमी में बच्चों को योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों को सूर्यनमस्कार ,शीर्षासन सर्वांगासन ,चक्रासन, हलासन पश्चिमोत्तानासन एवं भस्त्रिका, कपालभाति ,अनुलोम विलोम, उज्जायी प्राणायाम आदि योगाभ्यास बचपन से करने चाहिए जिससे वे आजीवन निरोगी रह सकें। आईवाईए के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निरोगी जीवन हेतु योग सभी के लिए आवश्यक है। अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए। शिविर में मुख्य रूप से श्वेता श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, गौरव सिंह, सुमन त्रिपाठी, बिंदुसार सिंह, रियापांडे, आंचल गुप्ता, सुप्रिया, सौम्या पाल, अरविंद त्रिपाठी, रंजना सिंह, दिव्या सिंह, नेहा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad