लड़की ने रखी सरकारी नौकरी की शर्त, नाकाम होने पर प्रेमिका को मार डाला
बिजनौर, उ.प्र.। धामपुर पुलिस ने एक सप्ताह पहले हुई रुचिका हत्याकांड का खुलासा करते हुये आरोपी शिवम और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया है। 16 मई को धामपुर की पोषक नहर से 21 वर्षीय रुचिका का शव बरामद हुआ था। वह 10 मई से लापता थी। परिजनों ने सुहागपुर निवासी शिवम पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी शिवम, उसके पिता ऋषिपाल और मां सुमेश देवी को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में शिवम ने बताया कि वह 2016 से रुचिका से प्रेम करता था। वह उससे शादी करना चाहता था। रुचिका सरकारी नौकरी न होने के कारण शादी से मना करती थी। रुचिका की मुहब्बत मे शिवम ने न्च् पुलिस भर्ती के लिए प्रयास किया। मगर सफल न हो पाया। कई और जगह फार्म भरा मगर सफलता हाथ नहीं लगी। अब रुचिका की सगाई एक कारोबारी से तय हो गई।10 मई की सुबह शिवम रुचिका को बाइक पर बैठाकर अपने घर ले आया।
शादी की बात करने पर रुचिका ने फिर मना कर दिया। इस पर दोनों में झगड़ा हुआ। गुस्से में शिवम ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। जब रुचिका घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी, ऋषिपाल और सुमेश ने उसके हाथ-पैर पकड़ लिए। शिवम ने रुचिका के गले में पड़े दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। मौके पर ही रुचिका की मौत हो गई। तीनों ने शव को छिपाने के लिए मोटरसाइकिल से ले जाकर पोषक नहर में उसके बैग सहित फेंक दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Post a Comment
0 Comments