Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आपरेशन सिंदी की सफलता पर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल

आपरेशन सिंदी की सफलता पर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल
बस्ती, 07 मई।
ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। बस्ती में भी रुधौली बाजार, गौर बाजार सहित आम लोग और बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, मिठाई बांटी और आतिशबाजी की। वही पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर सेना की इस कार्रवाई का स्वागत किया। 


पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर एकत्रित होकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की। बस्ती की सड़कों पर भी लोग जश्न मनाते नजर आये। आम नागरिकों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए। लोगों ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटीं और भारत माता की जय के नारे लगाए। पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि यह स्ट्राइक हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है और यह संदेश देती है कि भारत अब हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि यह कि यह पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है। 



Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad