आत्मरक्षा के तरीके सीख रहे हैं सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चे
बस्ती 21 मई। सनातन धर्म संस्था द्वारा सेंट जोसेफ स्कूल में आयोजित चरित्र निर्माण शिविर में बालक बालिकाओं को आत्मरक्षा का अभ्यास कराया गया। इस शिविर में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षक विनय पँवार, राहुल, आर्य, अंश श्रीवास्तव, आयुष यादव, मान्यता, प्रथा और संस्कृति का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर बौद्धिक कक्षा में सनातन धर्म संस्था के सदस्य पंकज त्रिपाठी ने बताया कि गीता के ज्ञान, कर्म और भक्ति योग के द्वारा बच्चों को पुरुषार्थी, प्रतापी और संवेदनशील बनाना संस्था का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने बच्चों को शाकाहारी व मांसाहारी के अंतर बताये और बताया कि आधुनिक विज्ञान द्वारा मनुष्यो के साथ धोखा करके मनुष्य को सर्वाहारी बताकर जीव हत्या को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज बीमार लोगों में जो सर्वाधिक संख्या है वो मांसाहारी लोगों की है। आज का युवा शराब, तम्बाकू, सिगरेट आदि नशे और मांसाहार में लिप्त होकर अपनी बुद्धि को पशुवत बना रहा है। उन्होंने बच्चों से अंडा, माँस, शराब, नशा आदि न करने का संकल्प दिलाया।
योग शिक्षक राममोहन पाल व डॉ नवीन सिंह ने बच्चों को दैनिक जीवन मे योग, प्राणायाम की आवश्यकता के विषय में विस्तार से बताया और बच्चों से योगाभ्यास कराया। उन्होंने आयोजन के विषय मे कहा कि यह संस्था समाज को एक सुयोग्य युवा शक्ति सौंपकर देश को शक्तिशाली बनाना चाहती है। उन्होंने बताया कि शिविर में सभी जाति वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए समान अवसर प्रदान कर उन्हे सीखने का मौका दिया जाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्या और प्रबंधक की ओर से पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। अभिभावक भी अपने बच्चों में सकारात्मक बदलाव देखकर संस्था के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments