Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुहागरात के दूसरे दिन चकमा देकर प्रेमी संग फुर्र हुई नई दुल्हन

सुहागरात के दूसरे दिन चकमा देकर प्रेमी संग फुर्र हुई नई दुल्हन
नेशनल डेस्क।
बदलते जमाने में रिश्तों की अहमियत कम होती जा रही है। पहले लोग रिश्तों की कद्र करते थे और इसे बचाने के लिये हर कुर्गानी देने को तैयार रहते थे। अब रिश्ते पल भर में टूट जाते हैं, कोई किसी के लिये रत्ती भर त्याग और बर्दाश्त करने को नही तैयार है। 


नई नवेली दुल्हनें शादी के बाद भी अपने पुराने आशिक को नही भूल पा रही हैं और पति को चकमा देकर फुर्र हो जा रही हैं। ताजा मामला गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक नई नवेली दुल्हन जिसकी शादी को अभी कुछ ही दिन हुए थे सुहागरात के अगले दिन टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई। 


17 मई को मोहम्मदाबाद के एक गांव निवासी उपेंद्र राजभर की शादी बड़े ही धूमधाम से कासिमाबाद थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। पूरे गांव में शादी का माहौल था और दूल्हे के परिवार ने नाच-गाना, भोज और मेहमानों का स्वागत हुआ। जयमाला से लेकर सात फेरों तक हर रस्म विधिपूर्वक संपन्न हुई। 18 मई को दुल्हन पहली बार अपने ससुराल आई। वहां भी परिवार वालों ने पूजा-पाठ और गीत-संगीत के साथ उसका गर्मजोशी से स्वागत किया। 


सुहागरात के अगले दिन 19 मई की सुबह दुल्हन ने कहा कि वह टॉयलेट जा रही है। घर में शौचालय नहीं होने के कारण वह घर से बाहर गई। परिवार वालों को लगा कि वह वापस आ जाएगी लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। खोजबीन के बाद पता चला कि दुल्हन अपने ही गांव के एक युवक राजन राजभर के साथ फरार हो गई है। 


बताया जा रहा है कि दुल्हन का राजन के साथ पहले से प्रेम संबंध था। जैसे ही यह खबर दूल्हे के परिवार को लगी वे तुरंत राजन के घर पहुंचे। वहां उन्होंने जब दुल्हन को वापस लाने की बात कही तो राजन ने उन्हें धमकाते हुए भगा दिया और साफ कह दिया कि दुल्हन अब उसी के साथ रहेगी। थक-हारकर दूल्हा उपेंद्र राजभर ने मोहम्मदाबाद कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad