भाई को उठा ले गये बदमाश, दूसरे भाई ने कहा गांव छोड़ देंगे, ये कैसा रामराज्य ?
यूपी डेस्कः बलिया जिले में सुखपुरा थाना क्षेत्र के घोसौती गांव में 3/4 मई की रात अजय तिवारी के अपहरण के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। इस हाई-प्रोफाइल केस की गंभीरता को देखते हुए फेफना के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
उपेन्द्र तिवारी ने में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घटना के बारे में बात करें तो मिली जानकारी के अनुसार 15-20 बाइक और एक फोर व्हीलर पर सवार होकर आये हथियारबंद बदमाशों ने अजय तिवारी का गांव से अपहरण कर लिया था। इस दुस्साहसिक वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और अब तक अजय तिवारी की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। एसपी ओमवीर सिंह ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की। लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है। इधर, लापरवाही के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने सुखपुरा थानाध्यक्ष रामायण सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस प्रशासन पर लगातार बढ़ते दबाव के बीच यह मामला अब सरकार की प्राथमिकता में शामिल हो गया है। दीनबंधु तिवारी जी का कहना है कि 3 तारीख को इनके बड़े भाई (अजय तिवारी) अपहरण का अपहरण हुआ था अपहरण हुए आज 4 दिन हो गए अभी तक इनके भाई का कोई पता नहीं लगा कि वो कहा है जिंदा भी है या अपहरण करने वालों ने उनके साथ क्या किया हैं, पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है, इनका कहना है कि एक बार इनके भाई मिल जाए ये गांव छोड़ कर चले जाएंगे। विडंबना है उत्तर प्रदेश में कि रामराज्य वाले प्रदेश में ये गांव छोड़ने की बात कर रहे है। सवाल बलिया पुलिस पर भी है कि आखिर 4 दिन हो जाने के बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा, पुलिस क्या कार्यवाही आगे कर रही है ये भी स्पष्ट नहीं है।
Post a Comment
0 Comments