अनियंत्रित बाइक टकराई, एक व्यक्ति की मौत
बस्ती, 01 जुलाई। रुधौली थाना क्षेत्र में रौना मझौआ कला मार्ग पर देर रात लगभग 11 बजे रविवार को दो बाइकों की टक्कर में इंद्रजीत (62) की मौत हो गई। वह अपनी बेटी को पकरी चौराहे पर छोड़ने जा रहे थे। दानुकुइया निवासी मोहम्मद शमीम की बाइक से टक्कर होने के बाद इंद्रजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हनुमानगंज चौकी इंचार्ज सभाजीत मिश्रा को सूचना दी। घायल को निजी वाहन से बस्ती अस्पताल ले जाया गया। रात करीब 12 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इन्द्रजीत खेती-किसानी करके अपना परिवार चलाता था। रुधौली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अनियंत्रित बाइक टकराई, एक व्यक्ति की मौत
June 30, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments