गौर में गुरु सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बस्ती, 10 जुलाई। गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनपद के गौर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल के नेतृत्व मे “गुरु सम्मान कार्यक्रम”का भव्य आयोजन ब्लाक सभागार गौर में किया गया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ला विभिन्न मंदिरों, गुरुद्वारों एवं शिक्षण संस्थानों में जाकर गुरुजनों, संत-महात्माओं, पुरोहितों और शिक्षकों का सम्मान किया।
उन्होने अतिथि के रूप में विभिन्न गुरुजन सुभाष चंद्र शुक्ला, लक्ष्मी निवास शुक्ल अब्दुल्लाह खान ,दानबहादुर दुबे उमापति मिश्र,लक्ष्मी गुप्ता, रामयज्ञ शुक्ल, सुखपाल सिंह विश्वनाथ पाण्डेय, राजेश नारायण,प्रदीप दुबे,कृष्ण कुमार तिवारी आदि लोग का सम्मान किया तथा लोगो से आर्शीवाद प्राप्त किया। सभागार में ब्लाक कर्मचारी सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थिति रहे।
Post a Comment
0 Comments