पुलिस की सक्रियता से बंची रेहान की जांन
बस्ती, 08 जुलाई। कलवारी थाना क्षेत्र में टांडा पुल से अचानक नदी में गिरे अम्बेडकर नगर के व्यक्ति को पुलिस ने सक्रियता बरतते हुये गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 08 जुलाई को करीब 12ः05 बजे पर टांडा पुल पर घूने निकले अम्बेडकर नगर जिले के थाना इब्राहिमपुर के अलनपुर गांव निवासी रेहान मालिक पुत्र सुल्तान मलिक अचानक पुन से नदी में गिर गये।
वे टांडा पुल पर बैठे थे कि तबियत ख़राब होने के कारण अचानक सरयू नदी में गिर गये। जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी माझा खुर्द कर्मचारियों के साथ पुल पर पहुंचे। स्थानीय गोता खोर व जनता की मदद से मौक़े पर मौजूद हाइड्रा के सहयोग से रेहान को सुरक्षित सरयू नदी से बाहर निकाल लिया। रेहान के परिजनों को बुलाकर सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। लोग पुलिस की सक्रियता की सराहना कर रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments