बस्तीः कुआनो नदी में नहाने गये युवक की डूबने से मौत
बस्ती, 02 जुलाई। सोनहा थाना क्षेत्र में कुआनो नदी के शिवघाट पर बुधवार दोपहर करीब 3 बजे नहाने गए दो युवकों में से एक की डूबने से मौत हो गई। उसकी पहचान गौर थाना क्षेत्र के ढोढ़री, गांव निवासी पंकज विश्वकर्मा (28) के रूप में हुई है। पंकज अपने दोस्त सूरज विश्वकर्मा के साथ नदी में नहाने गए थे। दोनों ने अपनी बाइक पुल पर खड़ी की और एक साथ नदी में उतरे।
पंकज थकान के कारण गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही सोनहा थाना प्रभारी मोती चंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद गौर थाना प्रभारी परमा शंकर भी वहां आ गए। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पंकज की तीन साल पहले शादी हुई थी।
Post a Comment
0 Comments