Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाराबंकी में प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारी, फिर खुद का भेजा उड़ा दिया



बाराबंकी में प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारी, फिर खुद का भेजा उड़ा दिया
लखनऊ, उ.प्र.। बाराबंकी शहर के देवकाली बाईपास के पास स्थित गौरी शंकर पैलेस में देवरिया के युवक ने प्रेमिका को पिस्टल से गोली मारने के बाद अपनी खोपड़ी में भी गोली दाग दी। सूचना पर पुलिस ने रविवार देर शाम कमरे का दरवाजा तोड़ा तो दोनों के शव बेड पर पड़े मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है।


भाजपा के देवकाली मंडल अध्यक्ष हेमंत जायसवाल का रानोपाली चौकी क्षेत्र के अयोध्या-लखनऊ हाईवे के बगल गौरी शंकर पैलेस होमस्टे है। रविवार सुबह लगभग 10ः10 बजे देवरिया के नगर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य रामचंद्र शुक्ला नगर, भुजौली निवासी युवक आयुष कुमार गुप्ता (22) एक युवती के साथ यहां आया था। दोनों होमस्टे के द्वितीय तल पर स्थित कमरा नंबर 103 में ठहरे थे। दोपहर लगभग 12ः32 बजे तक युवक कमरे के बाहर देखा गया। उसके बाद से उनका कमरा बंद हो गया।


शाम लगभग पांच बजे वेटर चाय लेकर पहुंचा। काफी देर तक आवाज लगाने के बावजूद कोई हलचल नहीं हुई तो मालिक को सूचित किया। शाम लगभग छह बजे कोतवाली अयोध्या पुलिस को सूचना मिली। मौके पर सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और छानबीन शुरू की। शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह की मध्यस्थता से युवक के परिजनों से संपर्क साधा गया और उन्हें भरोसे में लेकर वीडियोग्राफी की निगरानी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।


कमरा खुला तो अंदर का दृश्य देखकर हर कोई दंग रह गया। कमरे के दक्षिणी दिशा में युवक का शव बेड पर पड़ा था, जबकि पश्चिमी दीवार से सटा युवती का शव पड़ा था। दोनों के माथे पर गन इंजरी थी। माथे पर एकदम सटाकर गोली मारी गई थी। युवक के घुटने के नीचे एक पिस्टल दबी थी और दो कारतूस बिखरे थे। युवक के मुंह से खून बह रहा था। बेड के दोनों तरफ और बिस्तर पर भी खून बिखरा था। अंदाजा लगाया गया कि युवक ने युवती को मारकर खुद को गोली मार ली। मौके पर एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर नमूने एकत्र किए।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad