सिद्धार्थनगरः सटर बंद कर दुकानदार ने लूटी नाबालिग की इज्जत
सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय लड़की के साथ 40 वर्षीय व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।गुरुवार को थानाध्यक्ष विपिन सिंह राठौर ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिकायत के अनुसार, गांव का 40 वर्षीय व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपनी दुकान पर ले गया। आरोपी ने दुकान का सटर बंद कर लड़की के साथ दुष्कर्म किया। घर पहुंचने पर पीड़िता ने अपनी मां को पूरी घटना बताई। इसके बाद मां ने पुलिस को जानकारी देते हुये तहरीर देकर देकर कार्यवाही की मांग किया।
Post a Comment
0 Comments