बीडी ग्लोबल एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस की धूम, स्कालरशिप हन्ट के सफल प्रतिभागियों को मिली छात्रवृत्ति
बस्ती, 17 अगस्त। कलवारी रोड पर अक्सड़ा, बेइली स्थित बी.डी. ग्लोबल एकेडमी में मुख्य अतिथि महादेवा विधायक दूधराम ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर बच्चों को सम्बोधित किया। उन्होने कहा पढ़ लिखकर एक अच्छे नागरिक के रूप में खुद को तैयार करना सही मायने में एक देशभक्ति है। विधायक ने अभिभावकों से कहा एक आयटम कम खायें लेकिन बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। उन्होने बच्चों के अभिभावकों, अध्यापकों तथा एकेडमी के प्रबंधक को पर्व की बधाइयां दी और कहा शिक्षा का क्षेत्र सबसे पवित्र व सम्मानजनक क्षेत्र है।
ग्रामीण अंच में होकर इतनी खूबसूरत बिल्डिंग और पढाई की गुणवत्ता देने वाला व्यक्ति इस क्षेत्र का गौरव है और पूजनीय है। मुख्य अतिथि के हाथों एकेडमी में पूर्व में आयोजित स्कालरशिप हन्ट के 34 सफल प्रतिभागियों को कुल 75,000 रूपये छात्रवत्ति वितरित की गई। एकेडमी के डायरेक्टर इंजी. श्यामलाल चौधरी ने कहा हमारा प्रयास है कि क्षेत्रीय गणमान्य अभिभावकों को इस बात का अफसोस न हो कि वे ग्रामीण अंचल में रहते हैं तो गुणवत्तापरक शिक्षा कैसे मिलेगी।
बदले हुये परिवेश में शहर और देहात में कोई अंतर नही है। जो शिक्षा शहरी क्षेत्र में मिल रही है वही देहात में। साथ विभिन्न गतिविधियों तथा छात्रवृत्ति से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है जिसमे अभिभावकों का सहयोग महत्वपूर्ण है। अद्या प्रसाद चौधरी, कार्यक्रम संयोजक शादाब अहमद, अर्चना पांडे, सविता अग्रहरि, अंजू पांडे, शाइस्ता खातून, शीला पांडे, शिवांगी मिश्रा, अन्तिमा सिंह, अंजलि सिंह, जानकी गौड़, माधुरी चौधरी, जया कसौधन, खुशबु, डी पी मिश्रा, अनूप मिश्रा, अमित शर्मा, अनुज कुमार, प्रखर श्रीवास्तव, विशाल गौतम, जनार्दन उपाध्याय, दिनेश द्विवेदी, अनिल पासवान, महेश मिश्रा, जय प्रकाश चौहान एवं सभी माता-पिता, अभिभावक मौजूद रहे।।
Post a Comment
0 Comments