Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कुदरहा (बस्ती) में गैस सिलेण्डर से लगी आग में 9 लोग जख्मी



कुदरहा (बस्ती) में गैस सिलेण्डर से लगी आग में 9 लोग जख्मी

बस्ती, 15 अगस्त (अब्दुल कलाम) जिले में कलवारी थाना क्षेत्र के टेंगरिहा राजा गांव में शुक्रवार शाम रामफल के घर में गैस सिलेंडर से लगी आग में 9 लोग बुरी तरह से झुलस गये। बताया जा रहा है कि गैस में लीकेज की वजह से ये हादसा हुअ है। सुरेमन नाम का व्यक्ति गैस सिलेंडर लगाने के बाद लीकेज की जांच कर रहा था, उसी समय हादसा हुआ।



घटना में सुरेमन के अलावा रामफल की पत्नी सुमन (40 वर्ष), उनका बेटा सिकंदर (12 वर्ष), सरबजीत के बच्चे रितेश (8 वर्ष) और खुशी (6 वर्ष), अमरजीत की बेटी अंजली (17 वर्ष) और बेटा नीरज (10 वर्ष), लालचंद की बेटी अंशिका (7 वर्ष) और संदीप की बेटी दिव्या (7 वर्ष) बुरी तरह से झुलस गए। आनन फानन में घायलों को सीएचसी कुदरहा ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे से गांव में मातम पसरा है वहीं लोग घायलों के स्वस्थ होने की दुआयें कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad