सिद्धार्थनगर के मिश्रौलिया में किशोरी ने लगाई फांसी
ब्यूरो, सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्र) मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम नागचौरी गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की मां ने आत्महत्या बताते हुये तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। मृतका की माता मीरा ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम को कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम को देखने जाने के लिए उनकी बेटी प्रीति, जिद करने लगी।
उसे मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर प्रीति अपने कमरे में सोने चली गई। देर रात वह टीन शेड में लगे लोहे के पाइप में दुपट्टे के सहारे गले में फंदा डालकर फांसी लगाकर लटे गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। सुबह जब बेटी को बुलाने के लिए गई तो अंदर उनकी बेटी फंदे पर लटकी हुई थी। उसके बाद में उसे फंदे से निकाल कर नीचे उतारा गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को परिजनो ने बताया कि जन्माष्टमी समारोह देखने से मना करने पर बेटी ने ये कदम उठा लिया।थानाध्यक्ष नारायन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
Post a Comment
0 Comments