Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आजादी के बाद से लगातार षडयंत्र का शिकार हुआ कायस्थ समाज- पंकज भइया



आजादी के बाद से लगातार षडयंत्र का शिकार हुआ कायस्थ समाज- पंकज भइया

संवाददाता, बस्ती, 15 अगस्त। कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय के प्रदेश उप सचिव कमलेश श्रीवास्तव के मालवीय रोड स्थित आवास पर स्वतंत्रता दिवस का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया। कायस्थ वाहिनी के प्रमुख पंकज भैया ने ध्वजारोहण के उपरान्त राष्ट्रध्वज को सलामी दी और सभी ने राष्ट्रगान गाया। पंकज भइया कायस्थ ने कहा देश की आजादी के बाद से कायस्थ समाज षडयंत्र का शिकार होता आ रहा है।



हमारी एकता, हमारे आराध्य पर अनेकों बार सवाल उठे। जानबूझकर ऐसे तथ्यों को छिपाया गया उसे धर्म विरूद्ध बताकर हमे अपने आराध्य और पूजा पद्धतियों से दूर किया गया। यही कारण है कि असंख्य लोग भगवान श्रीचित्रगुप्त को भगवान मानते ही नही। उन्होने कहा हमे जागरूक होने की जरूरत है और भगवान श्रीचित्रगुप्त को सर्वसमाज में स्थापित करने हेतु वैचारिक संघर्ष जारी रखना होगा।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनीष श्रीवास्तव, मनीष शंकर, कैलाश मोहन, राज किरण, सरवन श्रीवास्तव, पिकौरा वार्ड सभासद रमेश गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि रौतापार सुभाष श्रीवास्त नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, पूर्व सभासद फिरोज, रंजीत श्रीवास्तव, रणधीर सिंह, विनायक श्रीवास्तव, रजनीश, गौरव मिश्रा, अजीत गुप्ता, नीतेश गौर, भोलू पांडे, सौरभ मिश्रा, राम कैलाश तिवारी, हरि सिंह, मोहित, इशांत श्रीवास्तव, शिवम्, अनुराग, पंकज, राजेंद्र, बबलू, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad