Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती आ रही हैं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, जानिये प्रोग्राम का डिटेल



बस्ती आ रही हैं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, जानिये प्रोग्राम का डिटेल

बस्ती, 04 अगस्त। मंगलवार 05 अगस्त को उ.प्र. की राज्यपाल आनंदी बे पटेल बस्ती आ रही हैं। उनके आगमन को लेकर बस्ती से लखनऊ जाने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे से डायवर्ट कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 04 अगस्त को रात्री 12.00 बजे से 05 अगस्त को 20.00 बजे या कार्यक्रम की समाप्ति तक अयोध्या बस्ती मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। 



आवश्यक हुआ तो छोटे वाहन (एम्बुलेंस आदि) एक लेन से चलाये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर से लखनऊ से गोरखपुर के बीच वाहनों का डायवर्जन प्लान इस प्रकार है। 01. लखनऊ से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहनों को बाराबंकी से ही रोककर जरवल रोड, कर्नेलगंज, गोण्डा, उतरौला, डुमरियागंज होते हुए गन्तव्य को डायवर्ट कर दिया जायेगा। 02. अयोध्या से बस्ती, गोरखपुर के तरफ आने वाले वाहनों को अयोध्या से लोलपुर होते हुए कटरा, लकड़मण्डी, नवाबगंज, गोण्डा, डुमरियागंज से गन्तब्य को डायवर्ट कर दिया जायेगा।

 

03. गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को खलीलाबाद से डायवर्ट कर मेंहदावल रोड होते हुए बांसी, डुमरियागंज, उतरौला, होकर आगे निकाला जायेगा। 04. बस्ती से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को बड़ेबन ओवरब्रिज के ऊपर न जाकर डायवर्ट कर ओवरब्रिज के नीचे से मनौरी- भानपुर- डुमरियागंज के रास्ते आगे को भेजा जायेगा। तथा फुटहिया ओवरब्रिज से कलवारी होते हुए टाण्डा अम्बेडकरनगर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। 05. अम्बेडकर नगर से बस्ती की तरफ आने वाले वाहनों को कलवारी चौराहे से गायघाट, कुदरहा, लालगंज होते हुये जनपद संतकबीर नगर हेतु डायवर्ट किया जायेगा।


कार्यक्रम पर एक नजर

राज्यपाल अयोध्या से चलकर सुबह 9.30 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र बंजरिया पहुंचेंगी, 10.15 बजे यहां से चलकर 10.25 बजे अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम पहुंचेंगी जहां आंगनवाड़ी का कार्यक्रम तय है। यहां से 12.00 बजे निकलकर 12.05 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी जहां 01.35 तक अधिकारियों के साथ ट्रांसजेंडर के सम्बन्ध में बैठक में हिस्सा लेंगी। यहां से निकलकर 01.40 बजे सर्किट हाउस पहुचेंगी, यहां 2.30 तक का समय लंच के लिये आरक्षित है। यहां से चलकर 02.40 बजे कप्तानगंज में ओडीओपी के तहत स्थापित सिद्ध मित्र फर्नीचर यूनिट का अवलोकन करेंगी, यहां से चलकर 03.15 बजे कप्तानगंज स्थित इन्दिरा भवन पहुंचेंगी जहां 04.05 बजे तक ट्रांसजेन्डर के आनलाइन विद्यालय के उद्घाटन का कार्यक्रम तय है। इसके उपरान्त वे राजधानी लखनऊ को प्रस्थान करेंगी।


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad