Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शाहजहांपुर में मां बनी नाबालिग रेप पीड़िता


शाहजहांपुर में मां बनी नाबालिग रेप पीड़िता 

यूपी डेस्कः शाहजहांपुर जिले में एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने साढ़े 8 महीने के बच्चे को जन्म दिया है।उसे अस्पताल के इन्क्यूबेटर में रखा गया। पीड़िता और उसकी मां ने बच्चे को कही फेंकने की बात कही तो डॉक्टर ने पुलिस को सूचना देकर पुलिस बुला लिया। 


बताया जा रहा है कि मदनापुर क्षेत्र के एक गांव की 17 साल की किशोरी मानसिक रूप से कमजोर है। किशोरी से बाबू नाम के युवक ने दुष्कर्म किया था। जब वो गर्भवती हो गई तो उसकी मां ने 23 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मदनापुर पुलिस इस मामले में आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है। इस बीच, ग्रामीणों के तानों से दुखी होकर किशोरी को उसकी मां लेकर एक अन्य गांव में चली गई और वहां मंदिर के अहाते में रहने लगी। 


दोनों की हालत देखकर गांव वाले उनकी मदद करते रहे। पीड़िता को बृहस्पतिवार को प्रसव पीड़ा होने लगी। उसकी मां उसे लेकर सीएचसी पहुंची। वहां किशोरी ने साढ़े आठ महीने के लड़के को जन्म दिया। बच्चा पैदा होने के बाद किशोरी और उसकी मां बच्चे को कहीं फेंकने अथवा किसी दूसरे व्यक्ति को देने की जिद करने लगीं। यह देखकर अधीक्षक के निर्देश पर इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन सहित स्थानीय थाने और मदनापुर पुलिस को दी। पुलिस की नवजात पर नजर है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad