Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सिद्धार्थनगर में एण्टी करप्शन टीम ने कानूनगों को रिश्वत लेते पकड़ा



सिद्धार्थनगर में एण्टी करप्शन टीम ने कानूनगों को रिश्वत लेते पकड़ा

सिद्धार्थ नगर, ब्यूरो (अवधेश मिश्र) एंटी करप्शन टीम बस्ती ने मंगलवार शाम को इटवा तहसील में कानूनगो भोलानाथ चौधरी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। कानूनगो ने पकड़ी शुक्ल गांव के किसान धनीराज प्रजापति से खेत का नक्शा तरमीम करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।


धनीराज पहले ही 5 हजार रुपये दे चुके थे। लगातार शेष रकम की मांग से परेशान होकर उन्होंने एंटी करप्शन टीम में शिकायत दर्ज कराई। टीम ने शाम करीब 6 बजे तहसील गेट पर ट्रैप लगाया और जैसे ही धनीराज ने 20 हजार रुपये दिए, कानूनगो को तुरंत धर दबोचा लिया। आपको बता दें इससे पहले 27 जून को भी एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो सुनील श्रीवास्तव को रिश्वत लेते पकड़ा था। प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह ने मीडिया को बताया कि ताजा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली बांसी में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad