बस्ती में पति ने पत्नी को जलाकर की मारने की कोशिश
बस्ती, 03 सितम्बर। नगर थाना क्षेत्र के बेलाड़ी गांव में बुधवार को 40 वर्षीय बबिता को उसके पति दीपक गुप्ता ने डीजल डालकर जला दिया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आरोपी पति दीपक गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दीपक गुप्ता अपनी पत्नी बबिता और दो बच्चों कृष्णा (6 वर्ष) व आरुषि (4 वर्ष) के साथ गांव के बाहर रहता था।
बीती शाम को दंपति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। घटना के समय दीपक की मां गांव में थी। बबिता के पिता जगराम गुप्ता और माता पूनम देवी गौर थाना क्षेत्र के धनघटी गांव के निवासी हैं। उन्होंने दीपक पर अपनी बेटी को जलाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने तुरंत बबिता को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी नगर विश्वमोहन राय ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Post a Comment
0 Comments