बस्ती में सड़क पर बैठ गये एबीवीपी कार्यकर्ता, बाराबंकी में लाठीचार्ज की घोर निंदा
बस्ती, 04 सितम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर बाराबंकी स्थित श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा दिये गये इस अत्यंत आपत्तिजनक बयान कि “एबीवीपी जैसे सबसे बड़े राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ता गुंडागर्दी करते हैं” के विरोध एवं निंदा में आज विद्यार्थी परिषद बस्ती जिले के कार्यकर्ताओं ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
यह धरना-प्रदर्शन गांधीनगर, बस्ती पुलिस चौकी के पास आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व जिला संयोजक विकास कसौधन ने किया। धरना स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि “विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता सदैव राष्ट्रहित, समाजहित और छात्रहित के लिए संघर्ष करता आया है। एबीवीपी को बदनाम करने का प्रयास करना उन शक्तियों की हताशा का प्रतीक है जो राष्ट्रवादी विचारधारा से भयभीत हैं। हम लाठीचार्ज और इस प्रकार की बयानबाजी की कड़ी निंदा करते हैं और इसका पुरजोर विरोध करते हैं।” इस अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रांत में एबीवीपी बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।
Post a Comment
0 Comments