Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पैरेन्ट्स मीटिंग मे बोले ओ. ए. जोसेफ, कहा चरित्र निर्माण में माता पिता का महत्वपूर्ण योगदान



पैरेन्ट्स मीटिंग मे बोले ओ. ए. जोसेफ, कहा चरित्र निर्माण में माता पिता का महत्वपूर्ण योगदान
O. A. Joseph spoke at the parents' meeting, saying that parents play an important role in character building.

जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील पाण्डेय) सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित टीचर-पेरेंट्स मीटिंग में रविवार को स्कूल के चेयरमैन ओ. ए. जोसेफ ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में माता-पिता की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। शिक्षा केवल विद्यालय की चारदीवारी तक सीमित नहीं रहती, बल्कि घर का वातावरण, माता-पिता का मार्गदर्शन और स्नेह भी बच्चे के व्यक्तित्व निर्माण की नींव रखते हैं।


जोसेफ ने आगे कहा कि शिक्षक ज्ञान का मार्ग दिखाते हैं, लेकिन उस मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा और अनुशासन घर से ही मिलते हैं। जब माता-पिता बच्चे के अध्ययन, संस्कार और व्यवहार पर नियमित ध्यान देते हैं, तो उनमें आत्मविश्वास, जिम्मेदारी और नैतिकता का विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक युग में माता-पिता को बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिए, ताकि वे अपनी भावनाएँ और समस्याएँ खुलकर साझा कर सकें। विद्यालय और परिवार के बीच मजबूत संवाद ही बच्चे को एक सफल, संवेदनशील और समाज के प्रति उत्तरदायी नागरिक बना सकता है।इस अवसर पर उन्होंने सभी अभिभावकों से आह्वान किया कि वे विद्यालय के साथ मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहभागी बनें। इस अवसर पर विद्यालय परिवार सहित तमाम अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad