चौकी इंचार्ज को चुकानी पड़ी वारण्ट तामील कराने की कीमत
The outpost in-charge had to pay the price for serving the warrant.
बस्ती, 15 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने रौता चौकी इंचार्ज अरविन्द को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है ओरियण्टल इंश्योरेन्स कम्पनी के ब्रान्च मैनेजर को उन्होने कुछ देर पहले ही गिरफ्तार किया था, जिसकी गिरफ्तारी का कोर्ट ने वारण्ट जारी किया था। सूत्रों की माने तो मैनेजर को गिरफ्तार करने का आदेश कोतवाल, एसपी, डीआईजी सभी ने दिया था।
किन्तु कोतवाल को विश्वास मे लिये बगैर चौकी इंचार्ज ने मैनेजर को गिरफ्तार कर कार्यवाही को जीडी मे दर्ज कर दिया। कुछ ही देर बाद उन्हे लाइन हाजिर कर दिया गया। सूत्र यह भी बात रहे हैं कि मैनेजर की गिरफ्तारी तो होनी ही थी, लेकिन तरीका और समय ठीक नही था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोतवाल और रौता चौकी इंचार्ज के बीच 36 का आंकड़ा था, मैनेजर की गिरफ्तारी का प्रकरण तो एक बहाना बन गया।
Post a Comment
0 Comments